जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदाताओं की शत – प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सहायक स्वीप प्रभारी नीरज कुमार भास्कर ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत आज शुक्रवार को श्रम विभाग सवाई माधोपुर में जागरूक देश की हो पहचान शत प्रतिशत हो मतदान की थीम पर स्वीप गतिविधियां आयोजित कर उपस्थित कार्मिकों को मतदान दिवस 25 नवंबर, 2023 को शत – प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान श्रम विभाग सवाई माधोपुर में उपस्थित कार्मिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इसके पश्चात श्रम विभाग द्वारा स्वीप टीम के साथ शहर के प्रमुख निर्माण स्थल जैसे मेडिकल कॉलेज आदि पर जाकर श्रमिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही वोटर हैल्पलाइन एवं सी-विजिल एप के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान उपस्थित सभी श्रमिकों को ईवीएम एवं वीपीपेट की जानकारी वाले पम्फलेट भी वितरित कर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र दशहरा मैदान सवाई माधोपुर में फुटबॉल प्रशिक्षक संजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर कैरियर पॉइंट स्कूल के विद्यार्थियों एवं उपस्थित खिलाड़ियों को मतदान का महत्व बताया गया। इसी प्रकार बामनवास की ग्राम पंचायत शफीपुरा में भी छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया।