राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सोमवार को मतदान समाप्त हो गया। आज संसद भवन में 98.90 प्रतिशत निर्वाचकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी नेता राहुल गांधी ने संसद भवन में मतदान किया है।
देशभर में राज्य विधानसभाओं में भी मतदान हुआ। विभिन्न राजनीतिक दलों के रुख को देखते हुए इस चुनाव में राजग की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के खिलाफ जीत एकदम तय मानी जा रही है।
निर्वाचन अधिकारी मोदी ने मतदान के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग ने 727 सांसदों और 9 विधायकों समेत कुल 736 निर्वाचकों को संसद भवन में मतदान की अनुमति दी थी, जिनमें से 719 सांसदों और 9 विधायकों समेत 728 ने मतदान किया। इससे पहले अधिकारी ने बताया कि छह सांसदों ने अपने मताधिकार का उपयोग नहीं किया, लेकिन आंकड़ों में संशोधन करते हुए यह संख्या आठ बताई गई। (सोर्स)