मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित
राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति सवाई माधोपुर की 34 ग्राम पंचायतों में (आटूण कलां, रामड़ी एवं पचीपल्या को छोड़कर) प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह ने मतदान दिवस 15 मार्च को उक्त पंचायत क्षेत्रों में मतदान दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
सूखा दिवस कार्यक्रम घोषित
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एस.पी.सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं में मतदान दिवस को मदिरा के प्रवाह के संबंध में निर्देश दिये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया द्वारा घोषित कार्यक्रम के पंचायत समिति सवाई माधोपुर की 34 ग्राम पंचायत क्षेत्र में (आटूण कलां, रामडी एवं पचीपल्या को छोडकर) संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्रों के 5 किमी परिधि क्षेत्र में 13 मार्च सायं 5 बजे से 15 मार्च को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है।
विशेष कम्प्यूटर टंकण परीक्षा का परिणाम घोषित
अनुकम्पा नियुक्त कनिष्ठ सहायकों की 19 फरवरी को आयोजित विशेष कम्प्यूटर टंकण परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया।
अध्यक्ष परीक्षा समिति एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र ने बताया कि परीक्षा में कुल 38 कार्मिक सम्मिलित हुए जिनमें से 30 कार्मिक उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण कार्मिकों के रोल नम्बर 01, 03, 06, 07, 08, 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 34, 36, 37 एवं 38 हैं।
मदिरा दुकानों के आवंटन के लिए लाॅटरी कल
वर्ष 2020-21 की आबकारी नीति के तहत मदिरा दुकानों के आवंटन के लिए आमजन से आवेदन मांगे गये थे। जिले की देशी मदिरा समूह कुल 76 एवं भा.नि.वि. मदिरा/बीयर की कुल 18 दुकानों की सभी दुकानों के लिए 3954 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिसकी लाॅटरी 12 मार्च को निकाली जायेगी।
जिला आबकारी अधिकारी मधुसूदन सैनी ने बताया कि ने बताया अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों में से सफल आवेदक का चयन जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा लाॅटरी प्रक्रिया से 12 मार्च को सुबह 11 बजे मैरिज गार्डन हिल व्यू होलिडे रिसोर्ट गेट नम्बर 2 एस्सार पेट्रोल पंप के सामने रणथम्भौर रोड़ सवाई माधोपुर में निकाली जायेगी। सर्वप्रथम सुबह 11 बजे भा.नि.वि.मदिरा एव बीयर गंगापुर सिटी की 8 दुकानों की तथा भा.नि.वि. मदिरा एव।बीयर सवाई माधोपुर की 10 दुकानों की लाॅटरी निकाली जायेगी। इसके पश्चात देशी मदिरा समूह वृत गंगापुर सिटी एवं अन्त में देशी मदिरा समूह वृत सवाई माधोपुर शहर/ग्रामीण की लाॅटरी निकाली जायेगी।