भारत निर्वाचन आयोग ने श्रीकरणपुर विधानसभा में चुनाव को लेकर तिथि का ऐलान कर दिया है। श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 जनवरी को मतदान होगा। चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हुई है। इसके लिए 12 दिसंबर को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
जिसके लिए 19 दिसंबर नामांकन की अंतिम तिथि है। इस तिथि तक उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकते है। संवीक्षा 20 दिसंबर को होगी, जबकि 22 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। वहीं 5 जनवरी को मतदान होगा। 8 जनवरी को मतगणना की जाएगी। 10 जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने तिथि जारी की है।
उल्लेखनीय है कि श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था। जिसकी वजह से श्रीकरणपुर में चुनाव स्थगित कर दिया गया था।