मानटाउन थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म कर फोटो वायरल करने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी गणेश मीना पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान में पॉक्सो एक्ट व आईटी एक्ट में वांछित आरोपी गणेश मीना पुत्र बाबूलाल निवासी मउ थाना सूरवाल को 20 जून को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी गणेश मीना को अनुंसधान के बाद बुधवार 21 जून को विशेष पॉक्सो न्यायालय सवाई माधोपुर केे समक्ष पेश किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी सुनील कुमार, सुमेर सिंह कांस्टेबल, भरतलाल, कांस्टेबल, चेतराम कांस्टेबल, विष्णु प्रताप सिंह कांस्टेबल आदि शामिल रहे।