वजीरपुर थाना पुलिस ने गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि योगेन्द्र शर्मा थानाधिकारी वजीरपुर ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम के साथ एक वर्ष से फरार चल रहे वांछित आरोपी रवि पुत्र गोपाल मीना निवासी टोडूपुरा थाना सदर हिण्डौन जिला करौली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी आईपीसी में वांछित था जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में योगेन्द्र शर्मा थानाधिकारी थाना वजीरपुर, जितेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल, मानवेन्द्र सिंह कांस्टेबल, नटवर सिंह कांस्टेबल और नेमसिंह कांस्टेबल आदि शामिल थे।