सुरवाल थाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए लंबे समय फरार चल रहे वांछित अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी मोजीराम और मारपीट का आरोपी रामखिलाड़ी को गिरफ्तार किया है।
एसपी राजेश सिहं ने बताया की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार दानोदिया व वृताधिकारी कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सूरवाल सुनिल कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाना सूरवाल से टीम गठित कर विभिन्न मामलों मे वाछिंत चल रहे आरोपियों में से हत्या के प्रयास का आरोपी मोजीराम पुत्र सालग्या निवासी छारोदा को गिरफ्तार किया गया।
जिसे आज शनिवार को केम्प न्यायालय गंगापुर सिटी में पेश किया गया। इसी प्रकार घर में घुस कर मारपीट कर चोरी करने के प्रयास में 6 माह से फरार चल रहे वाछिंत आरोपी रामखिलाड़ी पुत्र देवीलाल निवासी बाडोलास को टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान बदमाशों की सूचना मिलने पर 2 संदिग्ध बिना नंबर की बोलेरों कार सहित जारिफ पुत्र सब्बीर अहमद निवासी सेलू और जावेद पुत्र आबिद अली निवासी दोबड़ा कलां को गिरफ्तार किया गया।
जारिफ पु्त्र शब्बीर अहमद जो थाना मानटाउन के अपहरण व फिरोती के गंभीर मामले में फरार चल रहा था। इसी प्रकार रात्रि गश्त के दौरान सूचना पर एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर RJ 20 CF 6025 सहित दो संदिग्ध बदमाश फिरोज पुत्र अख्तर तथा कलाम पुत्र गफ्फार निवासी करमोदा को गिरफ्तार किया गया।
सभी जिलेवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Ustad Men’s Shoes Showroom Sawai Madhopur
यहां पर स्पोर्ट शूज, लेदर शूज, इम्पोर्टेड शूज, जूती, सैंडल, चप्पल, लोफर एवं फॉर्मल शूज उचित दाम पर मिलते है।
पता – G-85, In Front of GRP Thana, Ganesham Block, City Center Mall Near Railway Station, Bazariya Sawai Madhopur
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : –
संजय लेखवानी – +91 9079278576
शाहरुख खान – +91 8005537040