मलारना डूंगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड्डूलाल हत्याकांड का वांछित आरोपी दिनेश मीना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में राकेश कुमार राजौरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर तथा राजवीर सिंह चम्पावत सी.ओ. सिटी सवाई माधोपुर के निकटतम सुपरविजन में राजकुमार मीना थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर के नेतृत्व में आईपीसी में वांछित आरोपी दिनेश कुमार पुत्र गंगाविशन निवासी पाकड़ की ढाणी एण्ड़ा को कल रविवार को को गिरफतार किया गया।
घटना का विवरणः- गत दिनांक 02.09.2021 को कैलाशचन्द मीना ने एक रिपोर्ट थाना मलारना डूंगर पर पेश की कि चेतराम, रामनरेश, मानसिंह, जयसिंह, धर्मसिंह, धारासिंह, दिनेश, दिलखुश, ज्ञानसिंह, दीपक, शेरसिंह, फोरीलाल, श्रीफुल, मनकेश, मनराज, प्रहलाद, सुरेश, केदार, बदरीलाल, बाबुलाल, तेजराम पुत्र बदरी मीना, गुल्या, धनराज, तेजबाई और रोशनी आदि लाठीयां, कुल्हाडी, गण्डासी और तलवार लेकर एक बोलेरो जीप और एक ट्रैक्टर से आये और एक साथ उतरकर हमारे घर के अन्दर घुस गए तथा प्रार्थी के परिवार के साथ जान से मारने की नियत से गम्भीर मारपीट की गई व घर के वाहर खड़े लडडू पुत्र रंगा मीना को नीचे गिराकर चेतराम पुत्र हनुमान मीना ने बोलेरो गाड़ी को तथा मानसिंह पुत्र मनफुल ने ट्रैक्टर को लडडू के उपर चढ़ा दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर घायल ने उपचार के अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया आदि।
इस मामले पर प्रकरण संख्या 248/2021 धारा 147, 148, 149, 323, 341, 302, 307, 452 आईपीसी में थाना मलारना डूंगर पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। गौरतलब है की गंगाविशन, हनुमान, रामनरेश, चेतराम निवासीयान पाखल की ढाणी एण्डा थाना मलारना डूंगर को पूर्व में गत दिनांक 04.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है तथा शेष आरोपी घटना के समय से ही फरार हैं। जिनकी तलाश जारी हैै। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में राजकुमार मीना थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर, दिलीप हैड कांस्टेबल, तेजराम सिंह कांस्टेबल, भवानी शंकर कांस्टेबल, गोविन्द कांस्टेबल, राजेश कांस्टेबल, धर्मेन्द्र कांस्टेबल आदि शामिल रहें।