1 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगा ‘‘शुद्ध के लिये युद्ध’’
आगामी 1 जनवरी से 31 मार्च तक प्रदेशभर में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान का विशेष चरण आयोजित होगा जिसमें मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अभियान को पूर्ण सफल बनाने के लिये बुधवार को सुबह 10:30 बजे जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन नवगठित जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे।
इस नवगठित समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर हैं, एसपी, सीएमएचओ, डीएसओ, डेयरी एमडी, विधि परामर्शी अधिकारी, मोबाइल खाद्य जांच लैब विश्लेषक, सहायक लोक अभियोजक समिति के सदस्य हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि अभियान में वैसे तो विक्रय, भण्डार किये जाने वाले किसी भी पदार्थ की जांच की जा सकती है लेकिन मुख्य फोकस दूध, मावा, पनीर, मिठाई, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखे मेवे, मसालों की गुणवत्ता, अवधिपार होने के मामले, मिलावट पर रहेगा।
माप और बांट की भी चैकिंग होगी। पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल और डीजल की माप और गुणवत्ता की भी जांच होगी। कलेक्टर ने बताया कि विभिन्न जांच दल गठित करने के साथ ही डिकॉय ऑपरेशन भी होंगे। इस सम्बंध में जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा तथा सूचना सही मिलने पर 51 हजार रुपए का ईनाम भी दिया जायेगा।
जांच दल एसडीएम, बीडीओ और तहसीलदार में से किसी 1 के नेतृत्व में गठित होगा जिसमें पुलिस उप अधीक्षक या निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विधि माप विज्ञान अधिकारी और डेयरी प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।