बामनवास क्षेत्र के सिरसाली ग्राम में कार्यरत आपणों गाँव सिरसाली विकास समिति के बैनर तले नव वर्ष के मौके पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिरसाली में गर्म वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के साथ नव वर्ष की खुशियाँ मनाई।
इस कार्यक्रम में 227 स्कूली छात्र छात्राओं को गर्म ऊनी वस्त्र वितरित किये गये। सभी छात्र-छात्राओं के साथ पोषाहार स्टाफ को भी गर्म वस्त्र वितरण का काम समिति द्वारा किया गया। समिति के सभी सदस्य शिक्षा मे सुधार के प्रति आश्वस्त है। इस तरह समिति धीरे धीरे गाँव वालों को जागरूक करने का काम कर रही है। समिति से जुड़े लोगो ने कहा की समिति का मूल मंत्र सबका साथ गाँव का विकास है। इसी मूल मंत्र के साथ समिति सामाजिक कार्य निरन्तर कर रही है।