Thursday , 15 May 2025
Breaking News

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व सवाई माधोपुर में भ्रमण के लिए टिकट्स बुकिंग के संबंध में चेतावनी

मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं क्षेत्र निदेशक रणथम्भौर टाइगर रिजर्व सवाई माधोपुर पी. काथिरवेल ने रणथम्भौर टाइगर रिजर्व सवाई माधोपुर में भ्रमण के इच्छुक सभी आमजन व पर्यटकों को पार्क सफारी के टिकट्स बुकिंग के संबंध में चेतावनी जारी की है। उन्होंने बताया कि जिन पर्यटकों द्वारा एडवांस, करंट अथवा तत्काल टिकट्स बुकिंग नहीं करवाई गई है वे बिना टिकट्स कन्फर्मेशन के टाइगर सफारी भ्रमण के लिए सवाई माधोपुर प्रस्थान नहीं करें। उन्होंने भ्रमण के लिए आने वाले सभी पर्यटकों को सूचित है कि अगले 7 दिनों के लिए स्पेशल कैटेगरी टिकट्स उपलब्ध नहीं है, फिर भी आमजन और सामान्य पर्यटकों से टिकट्स उपलब्ध कराने के नाम धोखाधड़ी की जा सकती है।

 

इस संबंध में उन्होंने पर्यटकों से सावधानी बरतने एवं जागरूक रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जन प्रतिनिधियों, ब्यूरोक्रेट्स, न्यायपालिका अधिकारियों आदि के परिवारों के लिए विशेष स्पेशल कैटेगरी के टिकट फील्ड निदेशक द्वारा अनुमोदित होने के पश्चात दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी दर के हिसाब से टाइगर सफारी भ्रमण हेतु भारतीयों के लिए जिप्सी का स्टेपशल कैटेगरी टिकट्स 1 हजार 322 रूपए एवं गैर भारतीयों के लिए 2 हजार 496 रूपए प्रति टिकट्स है तथा भारतीयों के लिए कैंटर का टिकट 806 रूपए एवं गैर भारतीयों के लिए 1 हजार 980 रूपए प्रति टिकट्स निर्धारित है।

 

Warning regarding booking tickets for excursion to Ranthambore Tiger Reserve Sawai Madhopur

 

उन्होंने बताया कि आमतौर पर स्पेशल कैटेगरी टिकट्स बुक करने के लिए संबंधित पर्यटक द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में यथा विजिट करने वाले पर्यटकों के ग्रुप लीडर का नाम, मोबाइल नम्बर, पर्यटकों की संख्या, दिनांक व स्लॉट आदि सूचना के साथ रणथम्भौर टाइगर रिजर्व सवाई माधोपुर फील्ड डायरेक्टर के मोबाइल नम्बर 9489156574 पर मैसेज किया जाए। तत्पश्चात उक्त मैसेज संबंधित उप वन संरक्षक पर्यटन को अग्रेषित कर लिस्ट तैयार करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित पर्यटक जिनको बुकिंग कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त हो जाता है वह आवंटित टिकट्स के अनुसार वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए क्यूआर कोड पर ही ऑनलाइन भुगतान करें।

 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सफारी टिकट्स बुकिंग से संबंधित शिकायत व धोखाधड़ी के संबंध में कार्यवाही के लिए तत्काल कार्यालय फील्ड डायरेक्टर के मोबाइल नम्बर 9489156574 एवं उप वन संरक्षक पर्यटन रणथम्भौर टाइगर रिजर्व सवाई माधोपुर के मोबाइल नम्बर 8078611055 तथा कार्यालय की मेल आईडी fdtp.smdpr.forest@rajasthan.gov.in पर लिखित में सूचित करें तथा स्थानीय पुलिस से भी सम्पर्क करें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Youth Batoda Pond Sawai Madhopur News 14 May 25

तालाब में डूबने ने युवक की मौ*त

तालाब में डूबने ने युवक की मौ*त   सवाई माधोपुर: बाटोदा थाना क्षेत्र के तालाब …

Tiger came to Kutalpura village from Ranthambore national park

रणथंभौर से निकलकर कुतलपुरा गांव में आया टाइगर, मचा हड़*कंप

रणथंभौर से निकलकर कुतलपुरा गांव में आया टाइगर, मचा हड़*कंप     सवाई माधोपुर: रणथंभौर …

Khandar police Sawai Madhopur News 13 May 2025

पुलिस की स*ट्टा गि*रोह पर बड़ी कार्रवाई, 3 को दबोचा

पुलिस की स*ट्टा गि*रोह पर बड़ी कार्रवाई, 3 को दबोचा     सवाई माधोपुर: खंडार …

CBSE 10th results 2025 declared

सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, अजमेर ने दिल्ली और पुणे को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को 12वीं के नतीजे घोषित करने के कुछ ही देर बाद सीबीएसई …

CBSE 12th results declared

सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट 

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !