सूरवाल थाना पुलिस ने 8 साल से फरार चल रहे वारन्टी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने श्योराम पुत्र मोडया को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा एवं दीपक खण्डेलवाल उप अधीक्षक वृत्त शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी बीधाराम के नेतृत्व में नत्थन हैड कांस्टेबल द्वारा गत 27 अगस्त को न्यायालय अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर के प्रकरण कोर्ट केश नंबर 236/2015 एनआई एक्ट थाना सूरवाल में फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी श्योराम पुत्र मोडया ग्राम बन्धा थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को ग्राम बंधा से गिरफ्तार किया गया है।