बैंक ऑफ बड़ौदा जिला सवाई माधोपुर की शाखाओं द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा का 112वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। इसके उपलक्षय पर न्यायालय परिसर में वाटर कूलर भेंट किए गये।
स्थापना दिवस के मौके पर भेंट किये गए वाटर कूलर का जिला न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। शीतल पेयजल की व्यवस्था न्यायालय परिसर में देखकर उपस्थित ग्रामीण एवं अभिभाषकों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के इस नेक कार्य की प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय मीणा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता शर्मा सहित कई न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला अग्रणी प्रबंधक सीताराम मीणा, शाखा प्रबंधक राजकुमार मीणा, शाखा प्रबंधक राकेश मीमरोठ, ओ.पी. शर्मा, रणजीत मीणा, अनिल शर्मा, नरेश मीणा, विकास मिश्रा, मुकेश मीणा सहित न्यायालय स्टाफ, कई बैंककर्मी उपस्थित रहे।