मलारना डूंगर तहसील में स्थित ग्राम गंभीरा वासियों ने आसिब खान खलीफा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष देहात सवाई माधोपुर के नेतृत्व में पेयजल की समस्या को दूर करने एवं खराब पड़े हैडपंप को सही करवाने की मांग को लेकर स्थानीय सरपंच रामावतार धोली को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के जरिए ग्रामवासियों ने बताया कि गर्मी की दस्तक के साथ ही गंभीरा ग्राम में पेयजल की जबरदस्त समस्या पैदा हो गई है। पूरे ग्राम में जगह-जगह 15 से 20 हैंडपंप लगे हुए हैं लेकिन सभी हैंडपंप खराब है। ग्रामीणों को दूर दराज से पेयजल लाना पड़ रहा है। पेयजल की किल्लत को देखते हुए आज सभी ग्रामवासियों ने सरपंच से मांग करते हुए कहा कि ग्राम में पेयजल की समस्या तभी दूर हो सकती है जब ग्राम के सभी हैंडपंप को सही करावाया जाए। वहीं सरपंच ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही खराब हैंडपंप का जायजा लिया जाएगा एवं उन्हें सही करवाने के उपाय किए जाएंगे। इस मौके पर जगराम मीना, शक्ति सिंह मीना, हरिमोहन मीना, फुरकान खान, इकराम खान, सुरेश प्रजापत, दयाराम प्रजापत, शकील खान, इंद्रराज मीना, दौलत राम सैनी सहित माजिद खान मौजूद रहे।