उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण कस्बे मलारना चौड़ के मिश्र धर्मशाला के पास स्थित पंप हाउस में पानी भर गया, जिससे पंप सेट पानी में डूब गए। जलदाय विभाग के कर्मचारी राजेंद्र वैष्णव ने बताया कि पंपसेट पूर्ण रूप से पानी में डूब गए थे, अभी पानी निकाला गया है पंपसेट को चेक किया जाएगा। यदि पंपसेट खराब हो गए हैं तो नल सप्लाई बाधित हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि दस हजार की आबादी वाले कस्बे की जलापूर्ति के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दो उच्च जलाशय हैं जिससे 70 प्रतिशत कस्बे के करीब 400 कनेक्शनों में जलापूर्ति होती है। दोनों उच्च जलाशयों की सप्लाई इस पंप हाउस से होती है।
यदि पंपसेट खराब हो जाते हैं तो जल सप्लाई बाधित हो सकती है। पंप हाउस क्षेत्र में बरसाती पानी निकासी उचित व्यवस्था नहीं है जिसके चलते पंप हाउस ग्राउंड में बरसाती पानी इकट्ठा हो जाता है और इस प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न होती है।