जिला मुख्यालय के हनुमान नगर में जलदाय विभाग की लापरवाही सामने आई है। जलदाय विभाग की लापरवाही से हजारों लीटर पानी रोड़ पर व्यर्थ बह रहा है। पाइप लाइन लिकेज के चलते कॉलोनीवासियों को गत 15 दिन से पानी के लिए तरसना पड़ रहा। सवाई माधोपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों को गर्मी के दिनों में पानी के लिए परेशान का सामना करना पड़ रहा है।
कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी सुखलाल, हनी माथुर, मिताली माथुर और पुरुषोत्तम आदि लोगों ने बताया कि गत पिछले चार दिन से हनुमान नगर में पानी सड़क पर फिजूल बह रहा है। वहीं पिछले करीब 15 दिन से कॉलोनी के नलों में पानी नहीं आ रहा था।
ऐसे में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनीवासियों ने जलदाय विभाग को इसकी शिकायत भी की है। हालांकि शिकायत के बाद जलदाय विभाग के कार्मिक वहां आए। मगर 3-4 जलदाय विभाग कार्मिकों ने स्थानों पर गढ्ढे खोद दिए। वहीं एक गड्ढे में अलग से पाइप लगाकर चले गए।
पाइप से पिछले तीन दिनों से लगातार रोड़ पर हजारों लीटर पानी व्यर्थ ही बह रहा है। वहीं शिकायत करने के चार दिन बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कॉलोनी में नहीं आए। ऐसे में एक ओर जहां पानी व्यर्थ बह रहा है। वहीं दूसरी तरह कई मकानों के नलों में पानी नहीं आ रहा है।