उपखंड के जस्टाना मार्ग स्थित सिंचाई विभाग के मुख्य नागोलाव बांध में बरसाती जल के नहीं पहुंचने से बांध की भराव क्षमता प्रभावित हो चली है। इससे क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है।
हनुमान मीणा खिरखड़ी, अफजल खान, कादर खान और धर्मेंद्र मीणा सहित कई लोगों ने बताया कि बांध के भराव मार्ग में दिल्ली मुंबई नेशनल हाईवे निर्माण कम्पनी द्वारा बनाई गई सेफ्टी दीवार व अंडर पास से बारिश का पानी बांध में नहीं पहुंच कर यहां वहां फैल रहा है। ऐसी स्थिति में भविष्य में बांध की भराव क्षमता प्रभावित होने की पूरी संभावना बन गई है। बांध में पूर्व की तरह बरसाती पानी पहुंचाने की मांग को लेकर रविवार को क्षेत्र के किसानों ने विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर हालातों से अवगत कराया।
नागोलाव बांध से कस्बे सहित कोड्याई, अलूदा व आसपास के कई गांवों की सैकड़ों बीघा भूमि की रबी फसल की सिंचाई हो पाती है। यदि इस बार बांध में पानी नहीं आया तो बांध से सिंचित होने वाले खेतों में रबी की बुवाई बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। जानकार सूत्रों के अनुसार मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग व हाईवे निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने हालातों को देखकर बांध में पानी पहुंचाने के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करने का आश्वासन दिया।