सवाई माधोपुर जिले में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। इस बीच पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं होना लोगों के जीवन पर भारी पड़ रहा है। जिला मुख्यालय पर शहर के सौरती बाजार, आमने सामने मंदिर क्षेत्र के लोगों को पीने का पानी नहीं मिलने से लोगों को इस भीषण गर्मी में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न नलों में पानी आता है और क्षेत्र का एकमात्र हैंडपम्प भी खराब है। ऐसे में लोगों ने स्थानीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा, जिला कलेक्टर एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों से हैंडपम्प ठीक कराने तथा पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है। लोगों ने बताया कि गर्मी बढ़ने से पहले ही जलदाय विभाग ने पानी में भी कटौती कर दी।
अब न तो समय अनुसार नल आता है औन न नल में प्रेशर होता है। ऐसे में लोगों को नलों से पीने के लिए भी पानी नहीं मिल पाता है। 35-40 वर्ष पुराना हैंडपम्प ही लोगों के लिए पेयजल का मुख्य स्रोत बना हुआ था। लेकिन वर्तमान में यह हैंडपम्प भी खराब होने के कारण यहां के नागरिकों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने बताया कि जलदाय विभाग के कर्मचारी हैंडपम्प सही करने आये थे, लेकिन उन्होंने बताया कि इस हैंडपम्प की खुदाई 40 से 50 फीट है तथा यहां पानी सूख चुका है। यदि हैण्डपम्प की बोरिंग मशीन से 50 से 100 फीट ओर खुदाई हो जाये तो यहां के लोगों की पेयजल समस्या का समाधान हो सकता है। क्षेत्र के लोगों ने केबिनेट मंत्री, जिला कलेक्टर एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों से पेयजल की समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए गुहार लगाई है।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704