पशु-पक्षियों के लिए लगाए जल पात्र
बढ़ती गर्मी को देखते हुए म्हारो बरवाड़ो फाउंडेशन संस्था के युवाओं ने कस्बें के विभिन्न स्थानों पर जल पात्र रख कर इस भीषण गर्मी में मूक जीवों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है तांकि इससे गर्मी में बेजुबान गौवंश और अन्य जानवरों को पानी मिल सके। कस्बे के रूंडीवाले बाबा मंदिर हस्तगंज मोड़, चोरु रोड़, सवाई माधोपुर रोड़, देव नारायण होस्टल के पास और बस स्टैंड पर गौ जल पात्र रखे गए है। इस तरह के पात्र कस्बे के अन्य और स्थानों में रखे जाएंगे।
संस्था से जुड़े सदस्य अनेंद्र सिंह आमेरा, सोनू, निर्मल धाकड़, प्रहलाद मीणा, महेंद्र सिंह, रोहित सैनी, अशोक धाकड़, शकील मोहम्मद और विमल सैनी सहित अन्य उपस्तिथ रहे। इसी प्रकार युवा थीम पक्षियों के लिए जगह – जगह परिन्डे बांधने का भी कार्य कर रही है।