गर्मी के मौसम में पानी के संकट से जूझ रहे पांचना क्षेत्र के पशुपालकों के लिए पांचना बांध से नहरों में पानी छोड़ दिया गया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार 23 मई को गंगापुर में चंबल सवाई माधोपुर नादोती पेयजल परियोजना की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर, जिला कलेक्टर करौली की उपस्थिति तथा गंगापुर विधायक रामकेश मीना, बामनवास विधायक इंद्रा मीना, करौली जिले के करौली विधायक लाखन सिंह एवं टोडाभीम विधायक पी.आर मीना के सानिध्य में हुई थी।
बैठक में गंगापुर विधायक रामकेश मीना सहित अन्य तीनों विधायकों ने पशुओं के लिए पीने के पानी की समस्या उठाते हुए पांचना बांध से नहर में पानी खोलने की पुरजौर मांग रखी थी। विधायक रामकेश मीना सहित अन्य विधायकों ने अगवत कराया था कि क्षेत्र के पशुपालकों को पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
विधायक के प्रयासों के बाद बुधवार को पांचना बांध से पशु पक्षियों के लिए नहर में पानी छोड़ दिया गया है। पांचना बांध से नहर में पानी छोड़े जाने पर पानी के लिए परेशान क्षेत्र के पशुपालकों के चेहरों पर खुशी दौड़ गई।