राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डेकवा सवाई माधोपुर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत डेकवा के सरपंच कैलाशचन्द शर्मा रहे। उत्सव की अध्यक्षता सीडीईओ, सवाई माधोपुर रामकेश मीना ने की। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य एवं पूर्व सरपंच डेकवा गणपत मीना ने विद्यालय में छात्रों के लिए पानी का आर.ओ. व सीसीटीवी कैमरे भेंट किये। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग, राजस्थान के विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने, श्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरुस्कृत करने के मकसद के लिए आयोजित किया गया था।