जिला मुख्यालय की कई काॅलोनियों में एक तरफ गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल की किल्लत हो रही है। कई काॅलोनियों एवं वार्डों के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
वहीं आदिनाथ नगर लिंक रोड पर 2-3 जगह से पाइप लाइन लीकेज हो रही रही है, जिसकी वजह से पेयजल पिछले 3 दिनों से व्यर्थ बह रहा है। इस मौके पर स्थानीय निवासी प्रशांत गुप्ता ने बताया कि पाइप लाइन लिकेज की वजह से काॅलोनी में आने वाला पेयजल व्यर्थ बह रहा है। जिसके चलते काॅलानीवासियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पिछले 3 दिनों से काॅलोनी में पेयजल नहीं आ रहा है। मामले को लेकर जलदाय विभाग एवं जिला प्रशासन को अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक पाइप लाइन लिकेज की ओर ना ही जलदाय विभाग ने ध्यान दिया, ना ही जिला प्रशासन ने। इस बात को लेकर आदिनाथ नगर निवासी काफी आक्रोशित नजर आ रहे है।