राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारियों की पदनाम से संबंधित करीब 30 वर्षों से लंबित मांग आखिर पूरी हो ही गई। शुक्रवार को शासन सचिव कश्मी कौर ने प्रशासनिक आदेश जारी किए। उल्लेखनीय है कि हाल ही में गुलाबपुरा भीलवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा कर पदनाम परिवर्तन की घोषणा की थी। जिलाध्यक्ष पशुधन प्रसार अधिकारी नीरज मीना ने बताया कि पशु चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा सहायक के स्थान पर अधिकारी पदनाम परिवर्तन की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा के बाद में जारी आदेशों में पशुधन सहायक का पदनाम पशुधन निरीक्षक, पशु चिकित्सा सहायक का पदनाम पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक सूचना अधिकारी का पदनाम वरिष्ठ पशुधन प्रसार अधिकारी एवं एक पदोन्नति का पद मुख्य पशुधन प्रसार अधिकारी सृजित किया गया है।
जिसके प्रशासनिक आदेश जारी होने पर कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग सवाई माधोपुर में सैंकड़ों पशुधन प्रसार अधिकारी एकत्रित हुए तथा आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर गोपाल शर्मा, जगमोहन महावर, राधारमण उपाध्याय, हनुमान खंडेलवाल, गजेंद्र शर्मा, हनुमान गुप्ता, सतीश गुप्ता, उमेर अहमद, बृजेश मीना, वीरेंद्र अग्रवाल, राहुल वर्मा सहित सैंकड़ों कार्मिक उपस्थित रहे।