सीएम सलाहकार रामकेश मीणा से अपशब्दों का प्रयोग करने को लेकर वजीरपुर जेईएन को किया निलंबित
सीएम सलाहकार रामकेश मीणा से अपशब्दों का प्रयोग करने को लेकर वजीरपुर जेईएन को किया गया निलंबित, जेईएन भागचंद मीणा ने सीएम सलाहकार रामकेश मीणा से फोन पर दी थी भद्दी गलियां, आमजन की शिकायत के बाद खुद पर कार्रवाई के निर्देश जेईएन भागचंद मीणा को गुजरे नागवार, मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर डिस्कॉम एमडी ने लिया फैसला, वजीरपुर जेईएन भागचंद मीणा को तुरंत प्रभाव से किया गया निलंबित, निलंबनकाल में कार्यालय अधीक्षण अभियंता झालावाड़ रहेगा मुख्यालय, जेवीवीएनएल सचिव प्रशासन जगजीत सिंह मोंगा ने जारी किए निलंबन के आदेश, जेईएन द्वारा सीएम सलाहकार से अपशब्दों का प्रयोग करने को लेकर सवाई माधोपुर एप ने चलाई थी खबर, हालांकि ऑडियो में जेईएन ने सीएम सलाहकार रामकेश मीणा को दी थी चुनौती, कहा- लाकर दिखा दो मुझे ट्रांसफर के ऑर्डर, इसी के बीच 24 घंटे के अंदर ही जेईएन का हो गया निलंबन।