अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को पकड़ा
सवाई माधोपुर: वजीरपुर थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने अलग – अलग मामलों में 5 लोगों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने 7 माह से फ*रार 1 हजार के इनामी आरोपी सहित मा*रपीट के तीन आरोपियों को किया गिर*फ्तार, वहीं पॉक्सो एक्ट के मामले में दो आरोपियों किया गिर*फ्तार, पुलिस ने मार*पीट के आरोपी सुनील पुत्र अमरसिंह मीना निवासी गस्तीपुरा वजीरपुर (इनामी आरोपी), इन्दर कुमार मीना पुत्र बाबूलाल मीना निवासी गस्तीपुरा वजीरपुर और अजय कुमार मीना पुत्र फतेहसिंह मीना निवासी मैडी वजीरपुर को किया गिर*फ्तार, वहीं पॉक्सो एक्ट में शाकिर पुत्र साबिर शाह और इशरत पुत्र सलीम शाह निवासी हल्दी कला म्यूडीबुजर्ग, म्युरी बुजर्ग, हल्दी मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश को किया गिर*फ्तार।