वजीरपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अवैध हथियार के आरोपी हरिमोहन पुत्र हरिलाल निवासी नांगल शेरपुर, बालघाट जिला करौली को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध धारदार छुरा को भी जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चंद एवं उप अधीक्षक वृत्त गंगापुर सिटी विजय सांखंला एवं वजीरपुर थानाधिकार योगेन्द शर्मा के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संतोषीलाल द्वारा आज रविवार को आरोपी हरिमोहन पुत्र हरिलाल निवासी नांगल शेरपुर बालघाट जिला करौली को एक अवैध धारदार छुरा सहित पकड़ा है।
जिसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद वजीरपुर थाने पर मामला आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में वजीरपुर थानाधिकारी योगेन्द्र शर्मा, संतोषीलाल सहायक उप निरीक्षक, जीतेन्द्र कांस्टेबल एवं ओमप्रकाश कांस्टेबल शामिल रहे।