वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र के मुख्यालय पर प्रशासन की लापरवाही के चलते तहसील कार्यालय समय पर नहीं खुलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि सुबह 10:15 बजे तक तहसील कार्यालय के ताले नहीं खुले थे। जबकि तहसील कार्यालय का खुलने का समय सुबह 9:30 बजे का है लेकिन 10:15 बजे तक नहीं खुला इससे लोगों को अपने कार्य के लिए इंतजार करना पड़ता है। सोमवार को ज्ञापन देने आए किसानों ने बताया कि ज्ञापन आखिर किस को दें 10:15 बजे तक ऑफिस पर ताले लगे हुए है।
प्रशासनिक कार्यालयों पर भी इस तरह ताले लगने लगें तो ग्रामीण न्याय मांगने के लिए कहा जाएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि तहसील एवं उपखण्ड कार्यालय के अधिकांश कर्मचारी अप डाउन करते है जिससे समय पर कार्यालय में कर्मचारी नहीं मिलते हैं। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से जांच कर इस पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।