प्रशासन गांवो के संग अभियान मलारना डूंगर पंचायत समिति की बहतेड़ ग्राम पंचायत निवासियों के लिये खुशियों का पैगाम लेकर आया है। कई ग्रामीण कई सालों से अपने मकानों के पट्टे बनवाने के लिये चक्कर काट रहे थे लेकिन कोई न कोई समस्या बीच में आ जाती थी।
कुछ दिनों पहले इन्होंने अखबार में पढ़ लिया था कि पट्टे के सभी लम्बित मामलों का प्रशासन गांवों के संग अभियान में निस्तारण कर पट्टे दिये जायेंगे और नियम, प्रक्रिया में भी शिथिलता दी जायेगी। इससे इनकी उम्मीदे जागी और ये शिविर में पहुंचे तथा शिविर प्रभारी एसडीएम योगेश कुमार डागुर को समस्या सुनाई तो शिविर प्रभारी ने इनके दस्तावेज चैक किये तथा तत्काल पट्टे जारी करने के निर्देश दिये।
खालिद पुत्र सिददीक, सोनी पत्नी गोपाल, इश्तियाक पुत्र मुख्तयार, शरीफ पुत्र मजीद और अल्ताफ पुत्र रहीम ने पट्टे मिलने पर खुशी जताई तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि हमारे जैसे लोगों के लिये यह शिविर वरदान साबित हुआ है, आज हमारा काम हुआ, हम बहुत खुश है।
अंधेरे से मिली निजात, रोशन हुआ अशिफ्ता का आशियाना
मलारना डूंगर पंचायत समिति के बहतेड़ में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर से अशिफ्ता बानो के घर को रोशनी मिल गई है। अशिफ्ता ने शिविर में जब यह बताया की मेरा परिवार पिछले कई सालो से बिना बिजली के अंधेरे मे जीवन यापन कर रहा है, बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण मुझे कई दैनिक कार्य करने मे बाधा उत्पन्न हो रही है, कई बार कनेक्शन के प्रयास किये पर कनेक्शन नहीं हुआ।
इस पर शिविर प्रभारी एवं एसडीएम योगेश कुमार डागुर ने तत्काल बिजली कनेक्शन जारी करने के आदेश जेवीवीएनएल कार्मिकों को दिये। उन्होंने मौके पर ही पत्रावली तैयार करवा कर डिमांड नोटिस जारी किया। डीएन राशि जमा कराने के 1 घंटे के भीतर ही अशिफ्ता बानो के घर बिजली कनेक्शन कर दिया।
कनेक्शन मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए अशिफ्ता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सभी सम्बंधित अधिकारीयों का बहुत आभार प्रकट किया तथा कहा कि आज हमारा काम हुआ मैं बहुत खुश हूं।