सवाई माधोपुर दलित अधिकार अधिवेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन 18-19 दिसंबर को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सवाई माधोपुर जिले से 2 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उनका आज मंगलवार को लौटने पर रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। हिस्सा लेने वालों में राजस्थान खेत मजदूर यूनियन की जिला संयोजक रश्मि देवी और विकास मीणा साथ ही राजस्थान खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश संयोजक अवतार सिंह रामगढ़िया का भी स्वागत किया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामगोपाल गुणसारिया, पार्टी के नगर परिषद में पार्षद आदिल अली, किसान सभा के जिला अध्यक्ष कानजी मीणा, प्रगतिशील महिला फेडरेशन जिला सचिव शबनम, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह, अनिल गुणसारिया, दुर्गा लाल बेरवा, रईस अहमद अंसारी, रेखा, सीमा और तबस्सुम सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मौजूद रहकर स्वागत किया है।

स्वागत के बाद लौटे हुए प्रतिनिधी रश्मि देवी ने बताया कि सम्मेलन में जिले से मुझे दलितों, गरीबों और पिछड़ों को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में शामिल किया है। मैं जिले में दलितों को जय भीम लाल सलाम के नारे के साथ संगठित करने का प्रयास करूंगी।
विकास मीणा ने कहा कि आगामी समय में जिले में दलितों का अधिकार सम्मेलन कराया जाएगा। कम्युनिस्ट नेता रामगोपाल ने सम्मेलन से लौटे हुए साथियों को विश्वास दिलाया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उनका पूर्ण समर्थन एवं सहयोग करेंगी।