एनएसयूआई राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लोकेश मीणा को एनएसयूआई सवाई माधोपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया कि एनएसयूआई के चार जिला अध्यक्षों (सवाई माधोपुर, श्री डूंगरपुर, कोटा व उदयपुर) को संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों में निष्क्रिय रहने के चलते पद मुक्त कर दिया गया है। आज एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोकेश मीणा को जिला अध्यक्ष नियुक्त करने पर साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले 6 वर्षों से सवाई माधोपुर कॉलेज के छात्र आंदोलनों से लेकर जयपुर एवं दिल्ली तक संगठन के प्रत्येक आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया, संगठन ने मेरी कार्यशैली को देखते हुए मुझे जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य करते हुए प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व और विद्यार्थियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
स्वागत के दौरान ऋषिकेश करमोदा, लेखराज जाड़ावता, दिनेश बैंसला, रामजीलाल, जिला परिषद सदस्य टीकाराम मीणा, दशरथ डेकवा, मीठालाल उल्याना, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भेरू लाल मीणा, मोतीलाल सरपंच, जाड़ावता, लालू भारतीय, अरविंद भारजा, नाहर सिंह आटून सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।