हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य के तत्वावधान में राज्य स्तरीय रोवर रेंजर मूट मीट में सहभागिता कर लौटे रोवर्स रेंजर्स का सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। जिला स्काउट सचिव रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि 25 से 29 दिसम्बर तक उदयपुर के झाड़ोल गांव में आयोजित हुए राज्य स्तरीय रोवर-रेंजर मूट-मीट में सहभागिता कर लोटे रोवर्स रेंजर्स का सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर भरतपुर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त भरत लाल प्रजापत, जिला स्काउट सचिव रूपनारायण गुर्जर सहित जिले की टीम द्वारा सम्मान किया गया।
प्रजापत ने बताया कि हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के राजस्थान राज्य स्तरीय रोवर रेंजर मूट मीट में संभाग क्षेत्र के सवाई माधोपुर जिले से सर्वाधिक सहभागिता करने पर डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर (स्काउट) सुभाष चंद शर्मा, दल प्रभारी मनोज कुमार मीणा (स्काउट मास्टर), उप दल प्रभारी अभिषेक शर्मा (ट्रेनिंग काउंसलर), जिला कार्यकारिणी के समस्त पदेन एवं नामित सदस्यों एवं समस्त रोवर्स रेंजर्स को बधाई दी एवं बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में परेड, शिविर कला, जिले के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों की प्रदर्शनी, जिले में संचालित स्काउट गाइड गतिविधियां, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड से पंजीकृत एवं सक्रिय ग्रुपों की जानकारी, आशुभाषण, निबंध, पोस्टर, ओवरनाइट हाइक, सामूहिक लोक नृत्य, सोलो डांस, विचित्र वेशभूषा, राइफल शूटिंग, मेहंदी, रंगोली, कबड्डी, रस्साकस्सी, नदी-नालों को पार करना के साथ-साथ एडवेंचर गतिविधियां जैसे-कमांडो ब्रिज, मंकी ब्रिज, टायर वाल, टायर टनल, पेड़ पर चाय बनाना, डूबते हुए व्यक्ति को बचाना, मकान में आग लगने पर घायलों को निकालना, आग बुझाना, तने के सहारे के बिना पेड़ पर चढ़ना व उतरना, बाधा दौड़ के साथ-साथ लगभग 40 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें सवाई माधोपुर जिले की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त द्वारा हिन्दुस्तान स्काउट गाइड से जुड़े हुए सवाई माधोपुर जिले के समस्त पदाधिकारियों, राज्य स्तर पर सहभागिता करने वाली संस्था-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन, महापुरा, सारसोप, बिन्जारी, अर्निया, फुलवाड़ा पेपट, लिटिल फ्लाॅवर स्कूल मलारना डूंगर, राजकीय आईटीआई कॉलेज चौथ का बरवाड़ा, पुनीराम मेमोरियल कॉलेज भाड़ोती, हम्मीर ओपन क्रू व पद्मिनी ओपन टीम सवाई माधोपुर के संस्था प्रधानों एवं रोवर्स रेंजर्स को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया और भविष्य में सवाई माधोपुर जिले से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता करवाकर जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया।