दी रेलवे एंप्लाइज को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर के डायरेक्टर पद के लिए हुए चुनावों के परिणाम मंगलवार को जारी हुए। जिसमें निर्वाचन अधिकारियों ने मनजीत सिंह बग्गा, सुनील दत्त शर्मा व ज्योति शर्मा को विजयी घोषित किया।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन मीडिया प्रभारी कलीम खान ने बताया कि मनजीत सिंह बग्गा को 2815, सुनील दत्त शर्मा को 2381 व ज्योति शर्मा को 2339 वोट प्राप्त कर 3 सीटों पर जीत हासिल की जिससे यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
विजयी उम्मीदवारों का दयोदया एक्सप्रेस से सवाई माधोपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर शाखा अध्यक्ष जनाबुद्दीन, युथ विंग अध्यक्ष मुफीद, पांचाल,अजय, विजय, रिंकू सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।