प्रमुख मुख्य इंजीनियर के सवाई माधोपुर आगमन पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा और शाखा अध्यक्ष जनाबुद्दीन के नेतृत्व में गत गुरुवार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में रणथंभौर स्टेशन के रेलवे आवासों को अवॉइडेंट कर नए रेलवे आवास बनाने, सवाई माधोपुर में बरसात के दिनों में रेलवे आवासों में पानी भर जाता है जिससे कर्मचारियों के खाने-पीने की सामग्री खराब हो जाती है एमजी कॉलोनी में नाला बनवाने की आवश्यकता, सवाई माधोपुर में कई रेल आवासों की बाउंड्री हो चुकी है उसी तर्ज पर बचे हुए रेल आवासों की बाउंड्री करवाई जाएं, रेलवे संस्थान सवाई माधोपुर बहुत सुंदर बना हुआ है लेकिन उसके चारों तरफ बाउंड्री ना होने की वजह से आवारा पशु, सूअर आ जाते हैं।
उसकी चारों तरफ बाउंड्री करवाई जाएं, सवाई माधोपुर में कर्मचारी के पास पात्रता के अनुसार रेल आवाज नहीं है कोविड-19 से पूर्व रेलवे संस्थान के पास 27 टाइप टू रेलवे आवास और टाइप 3 रेलवे आवास बनाने का कार्य शुरू हुआ था उसे पुनः शुरू करवा कर कर्मचारियों को राहत प्रदान की जाएं, टाइप 2 टाइप 3 टाइप 4 रेल आवास बनवाने संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया गया। जिस पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर द्वारा यूनियन को आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष रमेश चंद्र मीणा, शाखा कोषाध्यक्ष शंकर लाल मीणा, मैनेजर मीणा बना सिंह गुर्जर, चंद्रमोहन मीणा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।