नई दिल्ली: ब्राज़ील ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) को बै*न कर दिया है। यह कदम ब्राज़ील की सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उठाया गया है। एक्स तय समय से पहले ब्राज़ील में अपने कानूनी प्रतिनिधि को नियुक्त करने में नाकाम रहा था। एलेक्स्रांदे दे मोरास ने एक्स के “तुरंत और पूरी तरह से निलंबन” का आदेश दिया था, जब तक कि वह कोर्ट के सभी आदेश के पालन को पूरा नहीं करता और तय किया गया जुर्माना नहीं भर देता।
इस पूरे मामले की शुरुआत इसी साल अप्रैल में हुई थी, जब जजों ने गलत जानकारी फैलाने के आरोप में दर्जनों एक्स अकाउंट को बैन कर दिया था। उस आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा था फ्री स्पीच किसी भी लोकतंत्र का आधार है और ब्राज़ील के जज जिन्हें जनता ने नहीं चुना है वे राजनीतिक दबाव में आकर इसे बर्बाद कर रहे हैं।