आखिर क्यों ले जाए गए 40 बच्चें ट्रेन में भरकर
पटना अजमेर जियारत एक्सप्रेस में आज ले जाए जा रहे थे करीब 40 बच्चे, सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची रेलवे स्टेशन, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्वेता गर्ग भी पहुंची थी रेलवे स्टेशन पर, चाइल्ड लाइन की टीम जब स्टेशन पर पहुंची गंगापुर जीआरपी प्रभारी द्वारा बच्चों को रेस्क्यू करने की मिली जानकारी, बच्चों को सवाई माधोपुर क्षेत्राधिकार होने के चलते ट्रेन से उतारने की थी तैयारी, लेकिन सूचना यह है कि बच्चों को जीआरपी थाना प्रभारी ने नहीं उतारने दिया ट्रेन से, उसी ट्रेन से ले जाया गया करीब 40 बच्चों को जयपुर, मामले में जीआरपी थाना प्रभारी की भूमिका पर उठ रहे है सवाल, सीडब्ल्यूसी द्वारा नोटिस जारी कर बच्चों सहित थाना प्रभारी को तलब करने की सूचना।