बं*दूक दिखाकर युवक और पत्नी के साथ मा*रपीट
सवाई माधोपुर: बं*दूक दिखाकर युवक और उसकी पत्नी के साथ की मा*रपीट, पीड़ित ने बौंली थाना पर दर्ज कराई रिपोर्ट, पीड़ित ने दो नामजद लोगों पर लगाया पत्नी से अभ*द्रता और मा*रपीट करने का आरोप, श*राब पीकर घर में उत्पात मचाने को लेकर दी शिकायत, रिपोर्ट के अनुसार बं*दूक लेकर कल रात पीड़ित के घर में घुसे थे दो आरोपी, परिवादी को पत्नी के साथ की अभ*द्रता, दोनों पक्षों के बीच चली आ रहा है पुरानी रं*जिश, पुलिस ने रिपोर्ट लेकर शुरू की जांच।