Wednesday , 21 May 2025
Breaking News

अपने स्तर पर नहीं बांट सकेंगे भोजन एवं राशन के पैकेट

अपने स्तर पर नहीं बांट सकेंगे भोजन एवं राशन के पैकेट

जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान लाॅकडाउन के चलते जिले में भामाशाहों व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा सीधे ही जरूरतमंदों एवं निराश्रितों को भोजन के पैकेट्स एवं सूखी राशन सामग्री उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, जिससे प्रदानकर्ताओं व प्राप्तकर्ताओं के मध्य सामाजिक दूरी के नियमों की पालना नहीं होने के फलस्वरूप संक्रमण होने की प्रबल संभावना से मना नहीं किया जा सकता है। साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए पके हुए भोजन को तैयार करवाने व वितरण में असावधानी भी लोगों में फूड पाॅइजनिंग का कारण बन सकती है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कोई भी भामाशाह या स्वयंसेवी संस्था द्वारा भोजन के पैकेट्स एवं सूखी राशन सामग्री तैयार करवाकर सीधे ही जरूरतमंदो एवं निराश्रितों को वितरित नहीं किये जाये। इस संबंध में समस्त भामाशाहों एवं स्वयंसेवी संस्थान संबंधित उपखण्ड अधिकारी से सम्पर्क स्थापित करते हुए उनकी सहायता से ही उपखण्ड के ग्रामीण, नगर परिषद क्षेत्रों में तैयार भोजन के पैकिट एवं सूखी राशन सामग्री वितरण किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारी (इंसीडेंट कमाण्डर) को निर्देशित किया है कि वे अपने नियंत्रण, पर्यवेक्षण में भोजन के पैकेट्स वितरण करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उक्त भोजन एवं सूखी राशन सामग्री वितरण की सूचना संधारित कर प्रतिदिन जिला स्तर पर सूचित कराना सुनिश्चित करें।

 

पूरी सजगता से कोरोना प्रसार को रोकने में जुटा प्रशासन

कोरोना वायरस महामारी के चलते तहसील बामनवास के ग्राम पंचायत पट्टी कला में पॉजिटिव केस निकलने के बाद से पुलिस महकमा पूरी सजगता के साथ आम जनता से फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से अपने घरों में ही रहकर अपना बचाव करने की अपील कर रहा है।
पुलिस द्वारा मैंन मार्केट होते हुए झंडा चौक से दरवाजा मोहल्ला, माली मोहल्ला, हॉस्पिटल मोहल्ला, डूंगरी चौराहा होते हुए तहसील परिसर के चारों तरफ बिछाव तालाब पंचायत समिति के सामने होते हुए फ्लैग मार्च प्रतिदिन निकाला जा रहा है। आम जनता को माइक से अनाउंस कर बताया जा रहा है कि आप अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। डीवाईएसपी पार्थ शर्मा, थानाधिकारी नरेश मीणा, बामनवास तहसीलदार प्रीति मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी घनश्याम मीणा भी क्षेत्र में घूम घूम कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों से घरों में रहने, बे वजह सड़कों पर नहीं आने की अपील कर रहे हैं।
अधिकारी सरकारी आदेशों की पालना करते हुए संपूर्ण ग्राम पंचायत पत्तिकला व अन्य क्षेत्रों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवा रहे हैं और जो व्यक्ति भूख प्यास से पीड़ित है उनको भोजन की व्यवस्था विकास अधिकारी घनश्याम मीणा के द्वारा करवाई जा रही है।
उपखंड अधिकारी हेमराज परिडवाल ने बताया कि बामनवास तहसील में तीन पॉजिटिव केस मिले हैं जिसमें एक सुकार से दूसरा बामनवास पट्टी कलां और तीसरा केस गड़ी सुमेर से है, तीनों ही ग्राम पंचायत क्षेत्रों में 3 किलोमीटर के एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया है। चारों तरफ की सीमाएं सील कर दी गई है। प्रत्येक व्यक्ति की स्कैनिंग ब्लॉक सीएमएचओ नंदकिशोर मीणा की टीम के द्वारा करवाई जा रही है।

Corona Virus Update food kit poor needy india rajasthan lock down

मलारना चौड़ में पूरे दिन खुलेंगी दुकाने

कस्बे स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुई ग्राम पंचायत की कोरम बैठक में दुकानों को पूरे दिन खोलने का निर्णय लिया गया।
ग्राम विकास अधिकारी जगराम मीणा ने बताया कि प्रथम लाॅक डाउन के शुरू में ग्राम पंचायत कोरम व व्यापार मंडल की सहमति से दुकानें खुलने का समय प्रातः 7 से 9 बजे तक रखा गया था। आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व एसडीएम मलारना डूंगर से फोन पर प्राप्त मौखिक आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत कोरम व व्यापार मंडल की बैठक आयोजित करके पूर्व में निर्धारित समय के स्थान पर दुकानों को पूरे दिन खोलने का निर्णय लिया गया है।

 

गुर्जर समाज ने किया राशन किट का वितरण

कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों में राशन की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की अपील पर गुर्जर समाज चौथ का बरवाड़ा द्वारा आज देवनारायण मंदिर में 106 जरूरतमंद परिवारों को राशन के पैकेट्स का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, थानाधिकारी हरेंद्र सिंह, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी तपेंद्र कुमार शर्मा, देवनारायण मंदिर संयोजक रामकिशन मुकुल सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे। राशन किट वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए धर्मशाला के एक गेट से अंदर प्रवेश करवाया गया तथा पूरे वितरण के दौरान दूरी बनाए रखते हुए राशन वितरण करने के बाद दूसरे दरवाजे से बाहर निकाला जा रहा था। कुल 106 परिवारों के 430 से अधिक सदस्यों को इसका फायदा मिलेगा। राशन वितरण में विशेषकर उन लोगों को चुना गया जिन्हें खाद्य सुरक्षा द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं मिलती है।

 

किराना के थोक एवं रिटेल विक्रेताओं की सूचना तैयार की जाए

कोविड-19 के कारण जारी लाॅकडाउन के दौरान राशन सामग्री की आपूर्ति नियमित रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में गठित बूथ स्तरीय, ग्राम स्तरीय, ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटियां तथा शहरी क्षेत्र में स्थित वार्ड वाईज कमेटियों को निर्देशित किया है कि खाद्य, आवश्यक सामग्री की आपूर्ति नियमित सुनिश्चितता बनी रहे इसके लिए उपखंड अधिकारियों को जिला कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी किए गए है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने सभी उपखंड अधिकारियों क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न कमेटियों के माध्यम से उनके क्षेत्र में स्थित किराना दुकानों, थोक विक्रेता से सम्पर्क कर किराना दुकानों की सूची मय मोबाईल नम्बर एवं स्थान (गांव, कस्बा नाम) सहित व उनके द्वारा किस थोक विक्रेता से खरीद की जाती है उसकी भी सूची मय मोबाईल नम्बर एवं स्थान (गांव, कस्बा नाम) के संलग्न निर्धारित प्रपत्र मे संकलित कर भिजवाना के निर्देश दिए है। इसके पश्चात कोर कमेटी के माध्यम से उक्त दुकानदारों के स्वयं के मोबाईल में कोविड ई बाजार एप डाउनलोड करवाकर उसमे दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन करवाना है। उन्होंने निर्देश दिए है कि आपूर्ति की निरंतरता के संबंध में सभी उपखंड अधिकारी समस्त थोक विक्रेता के स्टाॅक का भी औचक निरीक्षण करें। यदि उनके द्वारा आवश्यक वस्तुओं को खुदरा विक्रेता को उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है तो उनके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

पशुओं को तापघात से बचाने की दी सलाह

आगामी माह में गर्मी एवं तापघात का प्रभाव तीव्र होने तथा वातावरण के तापमान में निरंतर बढ़ोतरी के कारण बुखार, गर्भपात, निर्जलीकरण के कारण पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से संक्रामक रोगों की संभावना बढ़ जाती है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार गौत्तम ने पशुओं को तापघात से बचाने के लिए पशुपालकों को एडवाइजरी दी है। उन्होंने पशुओं को छायादार स्थान पर बांधने, चार बार ठंडा एवं शुद्ध पानी, सूखे एवं हरे चारे के साथ देने की सलाह दी है। इसी प्रकार भारवाहक पशुओं को सुबह शाम ही काम में लेने, पशुओं में सुस्त एवं बीमारी दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाने, डेयरी फार्म पर बाहरी व्यक्तियों के आवागमन को बंद करने की सलाह दी गई है।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

Birde bhopal Mantown Police Sawai Madhopur News 20 May 25

25 फ*र्जी शादियां कर लोगों को लू*टने वाली दुल्हन गिर*फ्तार

25 फ*र्जी शादियां कर लोगों को लू*टने वाली दुल्हन गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: मानटाउन …

Fire broke out in the house due to electric sparking in barnala sawai madhopur

बिजली स्पार्किंग से घर में लगी आग, किसान के घर में साढ़े बारह लाख का सामान जला

सवाई माधोपुर: बरनाला तहसील के समीपवर्ती भवरकी गाँव में सोमवार को सुबह विद्युत लाइन में …

Gravel Mining Chauth ka barwara police sawai madhopur 18 May 25

अ*वैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

अ*वैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त     सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा थाना …

Tiger movement in Ranthambore fort once again

रणथंभौर दुर्ग में एक बार फिर बाघ का मूवमेंट!

रणथंभौर दुर्ग में एक बार फिर बाघ का मूवमेंट!     सवाई माधोपुर: रणथंभौर दुर्ग …

Big news from the Sawai Madhopur police department, one RPS and one sub-inspector suspended

जिले के पुलिस महकमें से बड़ी खबर, एक RPS और एक उप निरीक्षक सस्पेंड

जिले के पुलिस महकमें से बड़ी खबर, एक RPS और एक उप निरीक्षक सस्पेंड   …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !