सवाई माधोपुर में सर्दी का सितम जारी, मोरण क्षेत्र में जमी बर्फ की परतें
सवाई माधोपुर में जारी सर्दी का सितम, मोरण क्षेत्र में जमी बर्फ की परतें, छतों पर और कई वस्तुओं पर जमी बर्फ की चादर, बीती रात रही इस सत्र की सबसे सर्द रात, तापमान में भारी गिरावट के चलते लोगों का हुआ जनजीवन प्रभावित, ग्रामीण ले रहे अलाव का सहारा, हालांकि धूप खिलने से दिन के समय थोड़ी राहत, आगामी कुछ दिनों तक सर्दी के तेवर तीखे होने की जताई जा रही संभावनाएं