जिला मुख्यालय पर एक महिला ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर थाना मानटाउन में इस्तगासे के माध्यम से प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराईं है। दर्ज एफआईआर में विज्ञान नगर रणथम्भौर रोड़ बजरिया निवासी सविता सोनी ने बताया कि उसने बरवाड़ा बस स्टैंड पर स्थित कृष्णा प्रॉपर्टीज के संचालक अनिल बंसल (बृजवासी) पुत्र हरीबाबू बंसल निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी बजरिया से 2014 में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने खेरदा में राधिकापुरी नाम से आवासिय योजना में किस्तों में तीन प्लाट डेढ़ लाख रुपए प्रति प्लॉट के हिसाब से आवासीय योजना में खरीदे थे। जिसका भुगतान किस्तों में किया जाना था। इन प्लाटों के लिए अनिल बंसल ने साही पेटे 60 हजार रूपये लेकर भुगतान की रसीद भी दी थी तथा बकाया रकम 3000 प्रति प्लाट के हिसाब से 9000 रूपये प्रतिमाह लेता रहा।
महिला ने बताया कि संपूर्ण रकम चार लाख पचास हजार रुपए लेने के बाद अनिल बंसल ने कहा कि यह प्लाट अभी कृषि भूमि में है इनकी 90बी करवा कर दूंगा। अगर आपको कृषि भूमि में ही प्लाटों के कागज चाहिए तो तुम्हारे 4 लाख 50 हजार रूपए में से एक लाख रूपये कम कर दूंगा। इस पर महिला सहमति होने पर इस एवज में अनिल बंसल ने एक लाख रूपये का फर्जी चेक संख्या 065355 स्वयं के खाते यूनियन बैंक आफ इंडिया कि शाखा सवाई माधोपुर का दे दिया। जब महिला ने चेक को बैंक में लगाया तो पता चला कि अनिल बंसल ने बेईमानी पूर्ण आशय से व परिवादिया से धोखाधड़ी करने की नीयत से उसे जानबूझकर फर्जी चेक दिया जो वर्तमान में अमान्य है तथा किसी भी प्रकार से लेनदेन के उपयोग में नहीं लाया जा सकता। इसके बाद महिला ने कृष्णा प्रॉपर्टीज के ऑफिस पर जाकर अनिल बंसल से बात की तो उसने पहचाने से ही इनकार कर दिया और कहा कि मेरे पास तुम्हारे ना कोई कागज है और ना ही मैं तुम्हें कोई पैसे देने वाला हूं। इस पर महिला ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट इस्तगासे के द्वारा मानटाउन थाने में दर्ज कराई है।