कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में महिला से रे*प करने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट और रे*प का मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच डीएसपी हरिराम कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बातया कि मनीष नाम का लड़का उसका दोस्त है। वह 29 दिसंबर को अपने एक साथी के साथ नए कोटा इलाके स्थित एक होटल में किसी का जन्मदिन मनाने की बात कहकर साथ में लेकर गया।
वहां दो और लड़के मिले। सभी ने काफी देर तक श*राब पार्टी की। वह एक कमरे में सो रही थी। तब मनीष दरवाजा तोड़कर अंदर आ गया और रे*प किया। इसके बाद तीन और लड़कों ने बारी-बारी रे*प कर मा*रपीट की। इसके बाद उसे घर के पास छोड़कर चले गए।एससीएसटी सेल डीएसपी हरिराम ने बताया कि मामला एससीएसटी एक्ट और रे*प में दर्ज किया गया है। मंगलवार को घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। महिला के बयान और मेडिकल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।