कोटा: राजस्थान के कोटा जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। कोटा शहर में चोरी का मामला फिर सामने आया है। कोटा शहर के नांता इलाके में चोर ने सूने मकान पर हाथ साफ किया है। अज्ञात चोर ने घर से नगदी और चांदी के जेवर पर हाथ साफ किए है।
यह घटना तब हुई जब पीड़ित महिला पड़ोस में रहने वाले अपने भाई के यहां गई हुई थी। इसी का फायदा उठाते हुए चोर घर में घुस गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। महिला के वापस लौटने पर उसे चोरी का पता चला। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में चोरी की शिकायत दी है।
मिली जानकारी के अनुसार करणी नगर नांता निवासी चंद्रकला ने बताया कि उसका बेटा बाहर काम करता है। बहु राखी पर पीहर गई थी, जो अभी तक वापस नहीं लौटी। पड़ोस में ही उसका भाई रहता है। बीते गुरुवार को भतीजे की तबीयत खराब हो गई थी। इस कारण रात 10 बजे मकान का ताला लगाकर भाई के घर भतीजे से मिलने चली गई।
सुबह 6 बजे जब वापस घर लौटी तो मकान के बाहर से ताला लगा हुआ था। जैसे ही ताला खोलकर अंदर गई तो कमरे का पूरा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी और बक्से का ताला टूटा हुआ था। अलमारी और बक्से में रखे नगदी और चांदी के जेवर गायब थे। अज्ञात चोर छत के रास्ते से कमरे में आया था। अलमारी में रखे 10-12 हजार रुपए की नगदी, चांदी के पायजेब और पूजा में रखने वाले चांदी के सिक्के गायब मिले। पीड़िता ने चोरी की शिकायत नांता थाने में दर्ज करवाई है।