झालावाड़: झालावाड़ के अकलेरा की रहने वाली एक महिला ने बीते शुक्रवार को अपने ही घर पर चूहे मा*रने दवा खा ली। इसके बाद महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौ*त हो गई। अकलेरा पुलिस ने झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचकर महिला का पोस्टमॉर्टम कराकर श*व परिजनों को सौंप दिया है।
अकलेरा थाने के कांस्टेबल दशरथ शर्मा ने बताया कि हरिजन बस्ती की रहने वाली महिला संतोष बाई (38) पत्नी रामस्वरूप बैरवा ने अपने घर पर चूहे मा*रने वाली दवा खा ली। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। महिला के परिजन उसे इलाज के लिए झालावाड़ अस्पताल लेकर आए, जहां रविवार को उसको अस्पताल से छुट्टी कर दी थी, लेकिन कुछ देर बाद ही वापस उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार रात इलाज के दौरान उसकी मौ*त हो गई।
अस्पताल चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि श*व को मॉर्चुरी में रखवाकर अकलेरा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सोमवार को अकलेरा पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला का पोस्टमॉर्टम करवाकर श*व परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने सं*दिग्ध अवस्था में मौ*त का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।