खिरनी कस्बे के बैरवा मोहल्ले में आज बुधवार को करंट लगने से एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल रैफर करके के बाद उसकी हालत अधिक गम्भीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार को कस्बे के पपलाज मंदिर के पास बैरवा मोहल्ले में पिंकी देवी (30) पत्नी लक्ष्मीनारायण बैरवा सुबह 9 बजे अपने मकान की छत पर घरेलु कार्य करते समय 11 केवी के तारों के स्पर्श हो जाने के कारण उसे करंट लग गया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई।
घायलावस्था में महिला को निजी वाहन से भाड़ौती पीएचसी पर भर्ती करवाया गया। लेकिन उसकी गम्भीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद 108 एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। लेकिन महिला की हालत अधिक गम्भीर होने के कारण सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सकों ने भी उसे जयपुर रैफर कर दिया।