राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के एक्शन प्लान की अनुपालना में तालुका विधिक सेवा समिति खंडार अध्यक्ष व सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट तापस सोनी के निर्देशन में पैरा लीगल वालंटियर आलोक कुमार नाथ के द्वारा आज ग्राम पंचायत बरनावदा में महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया।
शिविर के दौरान आलोक कुमार नाथ ने लोगों को महिलाओं के अधिकार एवं उनके संरक्षण के साथ-साथ यौन उत्पीड़न संबंधी विधिक जानकारी दी तथा बालिकाओं के हित में अधिनियम, सुरक्षा के रूप में विधिक सेवा-संस्थानों से लोगों को अवगत करवाया। महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने आप में सेल्फ डिफेंस के के तरीके, दौड़, किक, स्प्रे पेन, नेल पॉलिश आदि का उपयोग कर आत्मरक्षा करने पर जानकारी दी। साथ ही बाल विवाह अधिनियम, रोकथाम एवं इसके दुष्परिणामों से लोगों को अवगत करवाया और संबंधित जानकारियों के पंपलेट तथा फोल्डर वितरित किए ।