राजस्थान प्रगतिशील महिला फेडरेशन ने महिलाओं की विभिन्न मांगों को लेकर आज सोमवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिला फेडरेशन की जिला महासचिव शबनम ने बताया कि खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला जाएं, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को पीएम आवास योजना का लाभ मिले, शहरी क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना जैसी योजना लाई जाएं एवं शहरी क्षेत्र की कच्ची बस्तियों को उचित स्थान चिन्हित कर बसाया जाएं आदि कई मांगों को लेकर जिला कलेक्टर ज्ञापन सौंपा।

इससे पूर्व महिलाएं महावीर पार्क में एकत्रित होकर उसके बाद रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पर पहुंच प्रदर्शन किया, इस दौरान रेखा देवी, शबनम, तबस्सुम बानो, संतोष देवी, ललिता देवी, गायत्री शर्मा, कंचन देवी, नानी बाई, सुनीता देवी और बदाम देवी महिलाएं शामिल रही।