कोटा: कोटा जिले में चेन स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है। रोजाना चोरी की वारदातें सामने आ रही है। चोर बेखौफ होकर चोरी कर रहे है। ऐसा ही चोरी का मामला अब जवाहर नगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी तलवंडी देखने को मिला है। यहां पर बद*माश ने बुजुर्ग महिला की चैन तोड़ी है। बद*माश वारदात को अंजाम देने के बाद फ*रार हो गए है।
यह घटना वार्ड 71 के सेक्टर 2 इलाके में सोमवार रात 8 बजकर 45 मिनट की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। लेकिन बद*माशों का पता नहीं लग सका। यह वारदात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जहां बद*माश फ*रार होते हुए दिखाई दे रहे है।
इंद्राविहार निवासी अशोक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह डीसीएम से सेवानिवृत हैं। गत सोमवार रात को पत्नी हेमलता के साथ राखियां लेने बाजार आए हुए थे। बाजार से राखियां लेकर वापस बाइक से घर जा रहे थे। पत्नी बाइक पर पीछे बैठी हुई थी और उसके हाथ में बैग था। मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पीछे सरकारी स्कूल के पास अंधेरा था। इसी दौरान एक बाइक पीछे से आई। बाइक पर दो बद*माश सवार थे।
चलती बाइक पर बद*माशों ने पत्नी के गले से 20 ग्राम सोने की चेन खींच ली और वहाँ से फ*रार हो गए। चेन टूटते ही पत्नी चिल्लाई। बाइक रोककर पत्नी को नीचें उतारा और बद*माशों का पीछा किया। बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो चुके थे। इसके बाद घटना की सूचना थाने में जाकर दी। डीएसपी राजेश टेलर ने बताया कि अंधेरी जगह का फायदा उठाकर बद*माशों ने महिला की चेन तोड़ी है। फिलहाल पुलिस हर बार की तरह मामले की जांच में जुट गई है।