बैंक ऑफ बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान सवाई माधोपुर द्वारा ग्राम चौथ का बरवाड़ा में राजीविका की समुह की महिलाओं को कस्टम ज्वैलरी उधमी का 13 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सवाई माधोपुर संस्थान में किया गया। इस समापन कार्यक्रम में राजीविका प्रबंधक वित्तीय सत्यप्रकाश बैरवा एवं जिला प्रबंधक मनोहर लाल बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैरवा द्वारा समुह की महिलाओं को राजीविका स्वयं सहायता समुह की कार्य विधी के बारें में विस्तार से बताया गया।
साथ ही ज्वैलरी निर्माण कार्य को अपना हाथ का हुनर बनाकर महिलाए आत्मनिर्भर बन सकती है। जिससें वह अपनी आजीविका चला सकती है। साथ ही संस्थान के निदेशक रूपचन्द मीना द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। जिससें ग्रामीण समुह की महिलाएं अपना व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकें। इस कार्यक्रम में संस्थान के अनुदेशक राजेन्द्र कुमार बैरवा व लोकेश जांगिड द्वारा आये हुए मुख्य अतिथि एवं प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त किया।