सवाई माधोपुर:-राजीविका जिला कार्यालय, सवाई माधोपुर ने आज सोमवार को स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन और इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका यशार्थ शेखर ने बताया कि महिलाओं ने अपनी अद्वितीय सृजनात्मकता का परिचय देते हुए आम मतदाताओं को 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एकता और सामूहिक सशक्तिकरण की प्रतीक मानव श्रृंखला बनाई।
इस दौरान महिलाओं के मेहंदी सत्र भी आयोजित किए गए, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हाथों में मेहंदी रचाकर मतदान की प्रत्येक मत की महत्ता, मतदान दिवस की जानकारी सहित अन्य जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों, मतदान दिवस, मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने वाले नारो पर आधारित रंगोलियां बनाकर अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया।