शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर की एन.एस एस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आज बुधवार को तृतीय एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वरोजगार एवं उद्यमिता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सोनवाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने पुश्तैनी उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवकों को स्वरोजगार अपनाने एवं शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे स्टार्टअप, बैंक की भूमिका, स्वरोजगार योजना आदि की जानकारी दी।
उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की रूपरेखा पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने स्वयंसेवकों को स्वरोजगार में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने स्वयंसेवकों को रोजगार में सहभागिता दर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि युवाओं में स्वदेशीकरण की प्रवृत्ति ही स्व विकास के लिए आधार दे सकती है। स्वदेशीकरण व स्वावलंबन के लिए विकेन्द्रीकरण, स्वदेशी प्रोत्साहन, उद्यमिता व सहकारिता को अपनाना होगा। इसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय में श्रमदान किया गया।