सवाई माधोपुर: जिला मुख्यालय के निकटस्थ ग्राम पंचायत रामड़ी के सबसे बड़े राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप (Summer Camp) में जल संरक्षण विषय पर एक बहुउद्देशीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा (Education) अधिकारी एवं प्रधानाचार्य शिवचरण मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की जन जागरण की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
कार्यशाला में जल संरक्षण (Water Conservation) के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई और जल संरक्षण के क्षेत्र में स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। छात्र-छात्राओं ने चित्रकला व गीत – संगीत के माध्यम से सामुदायिक चेतना जागृति का सार्थक अभिक्रम भी किया। जिसकी सभी ने सराहना की व उन्हें अभिप्रेरित किया है।